Khabar Chhattisgarh

प्रयास आवासीय स्कूल में 125 सीटों पर देंगे प्रवेश

 


रायगढ़| आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा रायगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से कक्षा 9वीं के लिए प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित और संचालित किया जाना है। इस विद्यालय का संचालन लाइवलीहुड कॉलेज गढ़ उमरिया में किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले साल यहां 125 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया राज्य में प्रयास विद्यालय अपनी उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए पहचाने जाते हैं। जिसका वर्ष 2024-25 से रायगढ़ जिले में शुरुआत की जा रहा है।

विद्यालय में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया राज्य स्तर से की जा रही है। इसमें शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं के लिए 125 सीट स्वीकृत हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के संचालन के लिए प्रशासकीय अधिकारी सह प्राचार्य, अधीक्षक, अन्य लिपिक वर्ग व भृत्यों को कार्य करने के लिए आदेश दिया गया है। प्रयास आवासीय स्कूल में पढ़ाई व कोचिंग कार्य के लिए राज्य स्तर से चौखम्भा सोसायटी को अनुबंधित कर उच्च स्तरीय शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh