Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: कई जिलों में लगेगा स्वदेशी मेला, पूरे प्रदेश में इन तारीखों से होगी शुरुआत, जमकर करें खरीदारी

 CG: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में होने वाले 'स्वदेशी मेला' की विवरणिका (ब्रोशर) का विमोचन किया।



छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में होने वाले 'स्वदेशी मेला' की विवरणिका (ब्रोशर) का विमोचन किया। भारतीय विपणन विकास केंद्र की ओर से पूरे प्रदेश में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। ये मेला कबीरधाम में 17 से 23 अक्टूबर तक, बिलासपुर में 15 से 21 नवम्बर, रायपुर में 27 दिसम्बर 2024 से 3 जनवरी 2025, राजनांदगांव में 7 फरवरी से 13 फरवरी 2025 और जगदलपुर में 2 मार्च से 9 मार्च 2025 तक आयोजन किया जाएगा।। 

प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय विपणन विकास केंद्र (स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की इकाई) की ओर से किया जाएगा। भारतीय विपणन विकास केंद्र के मेला प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया कि पिछले दो दशक से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष विभिन्न जिलों में आयोजित किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि स्वदेशी मेला भारतीय उद्यमियों के लिए नए व्यावसायिक अवसर उपलब्ध करता है। यह मेला भारतीय उत्पादकों, ग्रामीण, कुटीर, निजी, सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के लिए लाभकारी व्यापार उपक्रम के रूप में उभरा है। जिससे इस कार्यक्रम की लोकप्रियता आमजन के बीच बढ़ती जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh