Khabar Chhattisgarh

Bilaspur News: बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर से टकराई कार, मां और 2 बेटियों की गई जान

 


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां एक तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रेलर से जा टकराई. हादसे में कार सवार मां औ 2 बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं कार चला रहे युवक और एक दूसरा शख्स हादसे में बुरी तरह घायल हो गए हैं. सकरी थाना क्षेत्र की ये घटना है.


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कार से मृतकों की बॉडी को बाहर निकाल लिया गया है. घायल 2 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है.


खाना खाकर लौट रहा था परिवार

मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के शुभम विहार कॉलोनी की रहने वाली फैमिली चकरभाटा के एक होटल से खाना खा कर लौट रहे थे. उनकी कार पेंड्रीडीह बाईपास से गुजरी. सकरी मेन रोड पर ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ा और कार रोड पर खड़ी एक ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में मां और दो बेडियों की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं कार सवार दो शख्स गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh