Khabar Chhattisgarh

बिलासपुर में मानसून ब्रेक ने बढ़ाई गर्मी और उमस:आसमान में आज भी छाए रहेंगे बादल, गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबादी होने की संभावना

 


बिलासपुर में बदली छाने से चिपचिपी गर्मी और उमस ने बेहाल कर दिया है। अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री पहुंच गया, जिसकी वजह से दिन का सामान्य तापमान 2.9 डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को भी बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबादी होने की संभावना जताई है।

शाम को ठंडी हवाओं के साथ हुई बारिश

रविवार को दोपहर तेज हवाएं चलने लगी, जिसके चलते मौसम सुहाना हो गया और आसमान में काली घटाएं छा गई। तेज हवाओं के झोकों के साथ रिमझिम बरसात और हल्की बूंदाबादी हुई। इससे गर्मी और उमस से थोड़ी राहत महसूस हुई।

आज भी छाई रहेगी बदली, हो सकती है हल्की से मध्यम बरसात

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को रक्षाबंधन पर भी मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। त्योहार की रौनक में कोई कमी नहीं आएगी। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना जताई जा रही है, जिससे बिलासपुर में भारी वर्षा की संभावना कम है। इस दौरान आसमान में बदली छाई रहेगी और हल्की बारिश हो सकती

द्रोणिका के असर से संभावित है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण बांग्लादेश और उसके आसपास स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होने की संभावना है।

मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, सीकर, उरई, वनस्थली, सीधी, रांची और उसके बाद निम्न दाब के केंद्र तक स्थित है। इसके प्रभाव से बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh