छत्तीसगढ़ से एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम शुक्रवार सुबह राजस्थान के अनूपगढ़ (Anupgarh) जिले में पहुंची और एक व्यापारी के घर पर सर्च अभियान (Raid) चलाने लगी. यह घर छत्तीसगढ़ के कलेक्टर आईएएस समीर बिश्नोई (IAS Sameer Bishnoi) का ससुराल है. बिश्नोई का नाम कोयला घोटाले (Coal Scam) में दर्ज हुआ था. इसी मामले में एसीबी की टीम आज अनूपगढ़ में रहने वाले उनके साले के घर पहुंची हैं. इस वक्त भी घर पर रेड जारी है. इसी कारण किसी को वहां आसपास आने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
कलेक्टर समीर बिश्नोई छत्तीसगढ़ के कोयला खदान घोटाला मामले में आरोपी हैं और इस वक्त जेल में बंद हैं. ईडी ने समीर बिश्नोई के पास से करोड़ों रुपये की नकदी और जेवर बरामद किए थे. बिश्नोई का साला गौरव गोदारा भी राजस्थान का बड़ा व्यापारी है. इसीलिए एसीबी ने आज सुबह गौरव गोदारा के अनूपगढ़ स्थित आवास पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, इस टीम में छत्तीसगढ़ एसीबी के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. इसके साथ-साथ लोकल पुलिस जाब्ता को भी मौके पर तैनात किया गया है. एसीबी की टीम ने घर को बंद किया हुआ है और गोपनीय तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
Tags
Chhattisgarh