प्रदेश के 25 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को 26 जनवरी पर राष्ट्रपति वीरता पदक, सराहनीय सेवा और विशिष्ट सेवा पद दिया जाएगा। इसमें 15 अधिकारियों को वीरता पदक, 1 अधिकारी को सराहनीय सेवा और 9 अधिकारियों को विशिष्ट सेवा पद दिया जाएगा। इसमें सीएम विष्णुदेव साय के सचिव आईजी राहुल भगत और आईजी सीआईडी सुशील चंद्र द्विवेदी भी शामिल है।
रायपुर के ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह को विशिष्ट सेवा पद दिया जाएगा। मोहला मानपुर में नक्सली मुठभेड़ में वीरता के लिए उन्हें पहले वीरता पदक दिया गया था। यह उनका दूसरा पदक है। इंस्पेक्टर शिशुपाल सिन्हा, हवलदार अमैया चिलमुल, फुल्ला गोपाल, तुलाराम कोहरामी सिपाही गोपाल बोड्डू, हेमंत एनरिक, मोतीलाल राठौर, गोविंद सोढी, सुकारू राम, मुन्ना कडती, कृष्णा गली, भीमा, धनीराम कोरसा, कृष्ण टाटी, एसआई निर्मल जांगड़े को वीरता पदक दिया जाएगा।
सराहनीय सेवाओं के लिए असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह रावत को राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा। सीएम के सचिव आईजी राहुल भगत, आईजी सुशील चंद्र द्विवेदी, एएसपी राजकुमार मिंज, असिस्टेंट कमांडेंट प्रशांत श्रीवास्तव, सीसी प्रभु लाल कोमरे, एसआई द्वारका प्रसाद, हवलदार धर्मसिंह नरेटी, रविंद्र ठाकुर को विशिष्ट सेवाओं के लिए पद दिया
जाएगा।
