Khabar Chhattisgarh

CG News: छत्तीसगढ़ के इस सरकारी स्कूल की गिर गई छत, बाल-बाल ऐसे बच गए छात्र

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एक सरकारी स्कूल (Government School)में क्लास रूम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शनिवार को एक क्लास रूम में एक छत भरभरा कर गिर गया. दरअसल ये मामला शक्ति जिला अंतर्गत शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल डभरा का है. जहां स्कूल भवन के छत का प्लास्टर गिरने से स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए.


कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे

बता दें, नगर पंचायत डभरा में स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल हिंदी मीडियम संचालित है. जहां स्कूल भवन के छत के प्लास्टर भरभरा का नीचे गिर गई. जहां कमरे में कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे, जो अचानक छत का प्लास्टर गिरने से बाल-बाल बचे. विद्यालय में एक बड़ी अनहोनी घटना होने से बच गया

सुरक्षित है स्कूली छात्र

स्वामी आत्मानंद स्कूल हायर सेकेंडरी के कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षा के भवन में बारिश का पानी भवन के कमरे में भर जाता है. जबकि विद्यालय में लगभग 300  से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. इससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल हिंदी मीडियम का भवन जर्जर होने के कारण नौनिहाल असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जानकारों की मानें तो प्रदेश में ऐसी कई स्कूले हैं, जिनके भवन जर्जर हो चुके हैं. उनको मरम्मत की जरूरत है. लेकिन विभाग से कई बार मांग करने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा..


News Courtesy :- NDTV MP CG

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh