Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ में बैठक कर स्टील प्लांट किया जाएगा बंद:बिजली दर बढ़ोतरी का विरोध, रोलिंग मिल एसोसिएशन ने रायपुर व्यवसायियों को दिया समर्थन

 


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में करीब 15 स्टील प्लांट हैं और अब ये स्टील प्लांट बंद हो सकते हैं। बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ एसोसिएशन यह निर्णय ले रहा है। रायगढ़ में जल्द ही रोलिंग मिल के व्यवसायियों की बैठक होगी और स्टील प्लांट बंद करने को लेकर चर्चा की जाएगी।

बताया जा रहा है कि रायगढ़ में अधिकांश स्टील प्लांट गेरवानी, देलारी क्षेत्र में हैं। बैठक में तारीख तय होने के बाद सभी स्टील प्लांट को बंद कर देने की बात एसोसिएशन के पदाधिकारी कर रहे हैं। रायपुर के स्टील प्लांट के व्यवसायियों को रायगढ़ रोलिंग मिल एसोसिएशन द्वारा समर्थन दिया जा रहा है।

स्टील के बढ़ जाएंगे दाम

रोलिंग मिल व्यवसायियों ने बताया कि प्रदेश भर में स्टील के प्लांट अगर बंद हो जाएंगे, तो स्टील के दामों में वृद्धि हो जाएगी। साथ ही सरिया का भी दाम बढ़ जाएगा। ऐसे में उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी, जो घर बना रहे हैं।

समस्या बढ़ रही है

रोलिंग मिल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिजली के दरों में करीब 20-25 फीसदी बढ़ोतरी की गई है। इससे प्लांट व्यवसायियों की समस्या बढ़ गई है। रायपुर के स्टील प्लांट एसोसिएशन को समर्थन दिया जा रहा है और जब तक बिजली दरों को कम नहीं किया जाता, बैठक में प्लांट बंद रखने का निर्णय लिया जा सकता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh