Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ में हाथी चट कर गया 6 बोरी चावल:राशन दुकान की बाउंड्रीवाल-खिड़की को तोड़ा; विधायक के घर से 100 मीटर दूर की घटना


 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल वन परिक्षेत्र में हाथी सरकारी राशन दुकान में रखे 6 बोरी चावल को खा गया। हाथी रविवार की रात बोकरामुड़ा गांव में विधायक लालजीत राठिया के घर से करीब 100 की दूरी पर स्थित राशन दुकान में पहुंचा। इसके बाद यहां के बाउंड्रीवाल को तोड़कर सोसाइटी के चारों ओर घूमने लगा और खिड़की को तोड़ दिया।

इसके बाद हाथी अंदर रखे चावल को खाने लगा। हाथी ने कुछ चावल फैला भी दिया। रात में हाथी लगभग 12 बजे पहुंचा था। ऐसे में इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई। ग्रामीणों ने सुबह राशन दुकान के टूटे बांउड्रीवाल, खिड़की को देखा तो इसकी सूचना वन अमले को दी।

पहले भगा दिया था जंगल

बताया जा रहा है कि हाथी इससे पहले रात करीब 9 बजे जंगल से निकलकर गांव पहुंचा था। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो वनकर्मी और ग्रामीणों ने उसे जंगल की ओर खदेड़ दिया था। लेकिन देर रात हाथी फिर से गांव पहुंच गया।

113 हाथी कर रहे विचरण

विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल में 113 हाथी विचरण कर रहे हैं। सबसे ज्यादा लैलूंगा के मुकडेगा बीट में 22 और कहरचुंवा में 21 हाथियों का दल है। इसके अलावा छाल, धरमजयगढ़ रेंज में भी हाथी विचरण कर रहे हैं।

दल में 31 शावक भी

धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों की मौजूदगी लगातार बढ़ रही है और अब यह आंकड़ा सौ को पार गया है। इन दलों में 28 नर, 54 मादा और शावकों की संख्या 31 है।

नुकसान का आकलन किया जा रहा

छाल रेंज के बोकरामुड़ा परिसर रक्षक मुकेश बरवा ने बताया कि रात में हाथी के पहुंचने की खबर किसी को नहीं थी। सुबह जानकारी मिलने के बाद हाथी ने जो नुकसान किया है, उसका आकलन किया जा रहा है। ताकि मुआवजा की प्रकिया की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh