आरोपी के कब्जे से 67 पौवा देशी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब व 03 बियर बोतल जप्त
विवरण - श्रीमान पुलिस अधिक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल,SDOP खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु भापुसे० एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में अवैध शराब जुआ, सटटा अवैध कारोबार पर नियंत्रण एवं अंकुश लगाने लगातार अभियान एवं कार्यवाही चलाये जा रहे है आज दिनांक 23.05.2024 को पेट्रोलिंग दौरान जरिये मुखबीर की सुचना पर विनोवा भावे नगर मदनपुर खरसिया के राजकुमार राठौर पिता ठण्डाराम राठौर उम्र 27 वर्ष के द्वारा अपने घर के अंदर अधिक मात्रा में शराब रखकर शराब बिक्री करते हुये पकडा गया आरोपी के कब्जे से 67 पौवा देशी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब व 03 बियर बोतल जुमला 14.010 बल्क लीटर शराब कीमती 8000/रू. को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) 59 (क) आब. एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिर कर नयायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही मे उप निरी० ऐनु कुमार देवांगन, आर. 130 हेमलाल सिदार, आर 55 सत्यानारायण सिदार एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।