Khabar Chhattisgarh

चोरी का चेक लगाकर खाते से तीन करोड़ निकालने की कोशिश, दो आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाने की पुलिस ने स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की शिकायत पर कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने चेक चुराकर, उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अकाउंट से तीन करोड़ रुपये आहरण करने की कोशिश की थी।


इस मामले में शुक्रवार को दो आरोपित और गिरफ्तार किए गए, जबकि एक फरार है। इसके पहले एक अन्य आरोपित भगवान साहू को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के सीनियर अकाउंटेट की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।

जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को प्रार्थी स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक मंदार शिलेदार समेत दो अन्य की शिकायत पर पुलिस ने मेसर्स बग्स साफ्ट टेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालक बुद्ध भगवान साहू, फाइनेंस एजेंट राजेश यादव और एक अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh