Khabar Chhattisgarh

मस्‍ती में मशगूल थे बराती, शूट-बूट पहनकर पहले बरात में हुए शामिल फिर पार कर दिए 3.50 लाख के जेवर

एक शादी समारोह में दूल्हे की बग्घी से गहने और नकदी पार करने वाले तीन आरोपित शेख आलम उर्फ ठोला, सैफी उर्फ रजा और शेख सोहेल उर्फ पैतीस को पुरानी बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


Raipur Crime News: एक शादी समारोह में दूल्हे की बग्घी से गहने और नकदी पार करने वाले तीन आरोपित शेख आलम उर्फ ठोला, सैफी उर्फ रजा और शेख सोहेल उर्फ पैतीस को पुरानी बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन चोरों से पुलिस ने चोरी किए गए जेबर और नकदी रकम भी जब्त की है।

पुलिस ने बताया कि हर्षित नगर टाटीबंध निवासी ईश्वरी प्रसाद हरित ने पुरानी बस्ती थाने में एफआइआर दर्ज करवाई कि वह 30 अप्रैल को उनकी पत्नी के भतीजे अमन सोनकर के शादी कार्यक्रम में गया था। बरात शांति चौक पुरानी बस्ती से निकलकर सोनकर बाडी अश्वनी नगर जा रही थी।

बारात रात करीब साढ़े सात बजे रवाना हुई और साढ़े आठ बजे के करीब सुमीत बाजार लाखे नगर के पास पहुंची। बग्घी में दूल्हा सवार था और वे भी। उसी गाड़ी में शादी की सभी पूजन सामग्री और जेवरात अलग-अलग बैग में रखे थे। बैग में दुल्हन के लिए ले जाने वाले गहने रखे गए थे, जिनकी कीमत करीब तीन लाख रुपये थी। जेवर के साथ 50 हजार नकदी भी था, जिसे चोर अपने साथ ले गए। चोरी की एफआइआर के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर गिरफ्तारी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh