Khabar Chhattisgarh

भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास छोड़ जयसिंघ अग्रवाल के बंगले में डेरा डालेंगे

आगामी 7 दिनों में करेंगे बंगला शिफ्ट
रायपुर। भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास छोड़ जयसिंघ अग्रवाल के बंगले में डेरा डालेंगे। आज शाम मुख्यमंत्री निवास से सूत्रों के मुताबिक भूपेश बघेल के सभी रिश्तेदारों ने जयसिंघ अग्रवाल के बंगले को जो शंकर नगर आईजी ऑफिस के पास रविंद्र चौबे के बंगले के बाजू स्थित है भूपेश बघेल के लिए पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से रहने के लिए चयनित किया।
अब आगामी 6 से 7 दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना निवास छोड़कर पूर्व मंत्री जयसिंघ अग्रवाल के बंगले में रहने आ जाएंगे। गौरतलब है कि भूपेश बघेल के सभी रिश्तेदारों ने वास्तु के अनुसार बंगले का चयन किया है इस बंगले के अलावा टीएस बाबा के भी बंगले को जांचा-परखा गया लेकिन वास्तु के हिसाब से जयसिंग अग्रवाल का बंगला उपयुक्त समझकर प्राथमिक रूप से चयनित किया गया। अब नए मुख्यमंत्री के निवास की साफ़-सफाई और रंग-रोगन का कार्य होने के पश्चात ही नए मुख्यमंत्री का आगमन होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh