Khabar Chhattisgarh

उमेश पटेल को ऐतिहासिक जीत की युवा नेता जितेश ने दी बधाई

खरसिया विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री उमेश नंदकुमार पटेल जी तीसरे बार खरसिया विधानसभा के मैदान में उतरे थे।खरसिया विधानसभा के जनता ने लगातार तीसरे (हैट्रिक) बार विधायक के रूप में चुना एवं जनता से 22192 वोट से ऐतिहासिक विजय प्राप्त किये ।



कांग्रेस के युवा नेता जितेश जायसवाल ने नंदेली हाउस पहुँचकर उमेश भैया को ऐतिहासिक जीत की बधाई दिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh