खरसिया विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री उमेश नंदकुमार पटेल जी तीसरे बार खरसिया विधानसभा के मैदान में उतरे थे।खरसिया विधानसभा के जनता ने लगातार तीसरे (हैट्रिक) बार विधायक के रूप में चुना एवं जनता से 22192 वोट से ऐतिहासिक विजय प्राप्त किये ।
कांग्रेस के युवा नेता जितेश जायसवाल ने नंदेली हाउस पहुँचकर उमेश भैया को ऐतिहासिक जीत की बधाई दिये।
