Khabar Chhattisgarh

नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर DRG जवान को दिया मौत की सज़ा

कांकेर : नक्सलियों ने एक बार फिर एक युवक को जनअदालत लगा कर मौत के घाट उतार दिया है और शव को गांव के नजदीक फेंक कर शव पर बेनर और पर्चे भी छोड़ दिए हैं।


🔳⏩जानकारी के अनुसार 21 नवंबर को सुबह कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम गोमे में गांव के ही एक युवक अमर सिंह उईके की नक्सलियों ने हत्या कर दिया है, वहीं नक्सलियों ने मृत युवक पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप भी लगाया हैl

 🔳⏩नक्सलियों द्वारा मिले पर्चे और बेनर में लिखा गया है कि मृतक युवक पुलिस के साथ मिलकर 21 अक्टूबर को दो निर्दोष लोगों को फर्जी मुठभेड़ कर हत्या किया है इसलिए अमर सिंह उईके को जनअदालत में लोगों के सामने मौत की सजा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि उन्हें घटना कि जानकारी मिली है घटना पर पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh