Khabar Chhattisgarh

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल पहुंचे केआईटी, मतदान सामग्री वितरण/वापसी व्यवस्था की ली जानकारी विधान सभावार ईवीएम वितरण स्टॉल की ली जानकारी, रूट मैप के संबंध में दिए दिशा-निर्देश कलेक्टर श्री गोयल ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक, कहा अलर्ट रहते हुए कार्यवाही करें सुनिश्चित

रायगढ़, 14 नवम्बर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 17 नवंबर को होने जा रहे विधान सभा आम निर्वाचन-2023 के मद्देनजर आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल व एसएसपी श्री सदानंद कुमार केआईटी स्ट्रॉन्ग रूम परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने विधानसभा वार बनाए जा रहे मतदान सामग्री वितरण, बूथ तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, सहायक कलेक्टर श्री युवराज मरमट और सभी रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे।

    

              कलेक्टर श्री गोयल ने तीनों विधान सभाओं के सामग्री वितरण की रूपरेखा की जानकारी लेते हुए, पोलिंग पार्टी के आवागमन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के लिए सामग्री वितरण स्टॉल तक आवागमन सुनियोजित होनी चाहिए, इसके साथ ही पोलिंग बूथ टीम के पुलिस सदस्य के लिए स्टॉल हो, जिससे टीम बेहतर ढंग से समन्वय कर पोलिंग बूथ तक पहुंच जाए। उन्होंने विधान सभाओं के सामग्री वितरण की जानकारी हेतु फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिए, ताकि मतदान दलों को आवश्यक परेशानी न हो।  इस दौरान उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी रायगढ़ को पर्याप्त बस एवं पार्किंग के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विधान सभावार बसों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए, जिससे जाम की स्थिति निर्मित न हो। इसके लिए उन्होंने पुलिस जवान भी तैनात करने के निर्देश दिए।

         कलेक्टर श्री गोयल ने सामग्री वितरण/वापसी परिसर में पेड भोजन की व्यवस्था की जानकारी ली। खाद्य विभाग द्वारा जानकारी की गई कि परिसर में कम दाम पर भोजन की सुविधा उपलब्ध की गई है। इस दौरान  कलेक्टर श्री गोयल ने टॉयलेट के संबंध में जानकारी लेते हुए, चलित टॉयलेट की भी व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही पेयजल हेतु कार्यपालन अधिकारी पीएचई को निर्देशित किया। मतदान दलों को प्रदान की जाने वाली मेडिकल किट के संबंध में जानकारी लेने पर सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया कि मतदान दलों के लिए मेडिकल किट बनाए गए है, जो प्रत्येक मतदान दल को प्रदान किया जा रहा हैं। इसके साथ ही एंटीवेनम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल स्ट्रॉन्ग रूम भी पहुंचे, यहां उन्होंने सभी से सामग्री वितरण के संबंध में निर्देश देते हुए उनसे रूट मैप की जानकारी ली तथा वितरण पश्चात सामग्री वापसी हेतु आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित रूट अनुसार ही सामग्री का आवागमन किया जाए। इस अवसर पर समस्त एसडीएम, आरओ, पीएचई, खाद्य विभाग, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सहित विभागीय व नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh