आज खरसिया शिवसेना इकाई की अहम बैठक शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव के नेतृत्व में खरसिया राममंदिर में हुआ सम्पन्न बैठक को संबोधित करते हुए शिवसेना अध्यक्ष ने कहा की
विपक्ष पार्टी वाले अभी गाँव गाँव जा जाकर अपने आपको जनता का सच्चा सेवक बता रहे है मैं उनसे सवाल पूछना चाहूंगा की 4 साल आप कहा थे कौन से बिल में छुपे हुए थे जब आमनजताओ का हक अधिकार को छीना जा रहा था तब आप लोगो आवाज नही क्यो उठायी...
क्षेत्र में खुलेआम अवेध ,जहिरिली शराब, गांजा ,जुआ ,सट्टा, कालाबाजारी,खुलेआम किया जा रहा है तब आप लोगो ने आवाज क्यो नही उठाई...
अवेध जमीन कब्जा किया गया है राजनेताओ के करीबी द्वारा तब आप लोगो ने आवाज क्यो नही उठायी....
*सोसायटी संचालको द्वारा लगातार आमजनताओ की हक अधिकार की चावल का बंदरबाट किया तब आप लोगो ने आवाज क्यो नही उठाई...
और आप लोग अभी अपने आपको जनता का सेवक बता रहे हो आप जनता के सेवक नही भक्षक हो जो सिर्फ चुनावी समय मे आपको जनता जनार्दन की याद आती है बाकी समय उनकी दुख तकलीफ से आपको कोई लेना देना नही है...
आमजनताओ का सच्चा सेवक शिवसेना पार्टी है जो लगातार उनकी आवाज बनकर हर मुद्दे को उठाकर उसे पूरा करवा रही है...
बैठक में शामिल हुए शिवसेना के कार्यकर्तागढ़ पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष, अमित बघेल मीडिया प्रभारी, यादू साहू ब्लाक सचीव,नरेंद्र बरेठ युवा नेता, राजू राठौर युवा नेता शिव पटेल युवा नेता भविस शर्मा युवा नेता, खिलेश साहू, करण,आदि शिवसेना के कार्यकर्तागढ़ उपस्थित थे...
