Khabar Chhattisgarh

विधानसभा खरसिया भाजपा द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गई

▪️महतारी वंदन योजना से प्रत्येक घर की महिलाओं को मिलेगा लाभ : राजेश जैन



खरसिया। आज दि.9 नवंबर को विधानसभा खरसिया भाजपा द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में विधानसभा चुनाव प्रभारी राजेश जैन ने कहा कि महतारी वंदन योजना से प्रदेश की सभी महिलाओं को 12000 रुपए प्रति वर्ष का लाभ होगा, यह योजना महिलाओं के लिए उठाया गया बहुत सार्थक कदम है।


वहीं उन्होंने भाजपा का संकल्प,मोदी की गारंटी बताते हुए भाजपा के घोषणा पत्र के तमाम बिंदुओं की चर्चा विस्तार से की। जिसमे प्रमूख रूप से3100 रुपय प्रति क्विंटल के दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी एवं एक साथ भुगतान किया जाएगा,वर्ष 2016-17-18 के बकाया बोनस राशि का एक मुस्त भुगतान 25 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा, भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को हर साल 10000 दिया जाएगा,तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 प्रति मानक बोरा में किया जाएगा, हर विवाहित महिला को ₹1000 प्रति माह वित्तीय सहायता की जाएगी, आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख का मुक्त इलाज किया जायेगा, गरीब महिलाओं को ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा,18 लाख गरीबों को पक्का मकान दिया जाएगा, युवाओं को लोन में 50% की छूट दी जायेगी, कॉलेज जाने वाले छात्रों को मासिक ट्रैवल एलाउंस मिलेगा, हर प्रदेश वासियों को श्रीराम लाला के दर्शन करने हेतु अयोध्या लेकर जाएंगे।

      और खरसिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से सरल सहज,गांव गरीब किसान के बेटा महेश साहू को कमल फूल छाप में बटन दबाकर प्रचंड मतों से विजय बनाने की अपील की और कहां की छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है और भाजपा ही संवारेगी और बदलबो बदलबो ए दारी कांग्रेसी विधायक ल बदलबो का नारा लगाया।

 वहीं जीरो टोलरेंस के बारे में कहते हुए उन्होंने कहा कि अब तक जो भी गौठान बने है पीएससी भर्ती में जो भी घोटाले हुए है आदि उनकी जांच होगी और उचित कार्यवाही की जाएगी।

     आज के प्रेसवार्ता में खरसिया विधानसभा चुनाव प्रभारी राजेश जैन, प्रभारी विधान सभा प्रभारी दिनेश गबेल, चुनाव संयोजक गोपाल शर्मा, चुनाव संचालक कमल गर्ग, महामंत्री पि.व.मो.सनत नायक,मिडिया प्रभारी बंटी सोनी, दयाशंकर दर्शन, अमित साहू व सभी पत्रकार बंधुगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh