धर्मजयगढ़ || रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ में पुरूंगा कोल ब्लॉक को अडानी के अंबुजा सीमेंट के लिए प्रस्तावित किया गया था, जिसका जनसुनवाई 11 नवंबर को होना तय किया गया था, लेकिन ग्रामीणों के बढ़ते विरोध को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा उक्त जनसुनवाई को स्थगित कर दिया गया, लेकिन ग्रामीण ने जनसुनवाई के विरोध में जो पुरुंगा के रास्ते को जाम कर रखा था वह रास्ता जनसुनवाई के रद्द होने के बाद भी नहीं खुला ।
रास्ता जाम होने से आवागमन पूरी तरह ठप्प हो चुका है, नवापारा बोजिया क्षेत्र से धर्मजयगढ़ आने वाले राहगीरों को हाटी मार्ग से घूम कर जाना पड़ रहा है जिससे 20 से 25 किलोमीटर की अधिक दूरी घूमना पड़ रहा है ।
स्थानीय प्रशासन स्थिति को नियंत्रित कर जाम रोड को यथाशीघ्र खुलवाने का काम करे या रस्ता जाम करने वाले पर समुचित कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करे.....