Khabar Chhattisgarh

खरसिया || बेखौफ होकर ताश खेलते स्कूली छात्रों का वीडियो वायरल, शिक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल....

रायगढ़ || जिले के खरसिया में इन दिनों सोशल मीडिया पर स्कूली छात्रों का ताश खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इससे शिक्षा विभाग में तो हड़कंप मचा हुआ है. उधर, आम लोग भी इस वीडियो को देख बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई कहते हैं कि जब स्कूली बच्चे स्कूल के कार्यक्रम में ही इस प्रकार खुले आम तास खेल रहे हैं तो यह शिक्षकों की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना हरकत का प्रत्यक्ष उदाहरण है ।

दरअसल, पूरा मामला खरसिया के सरस्वती शिशु मंदिर का है. जहां के छात्रों का स्पोर्ट कॉम्पलेक्स खरसिया में खुले आम तास की महफिल जमाए तास खेलते हुए वीडियो सामने आया है , जिसमें स्कूल के कुछ छात्र जमीन पर बैठकर ताश खेलते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो बाल दिवस के कार्यक्रम का है । दरअसल सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों को बाल दिवस के अवसर पर स्थानीय स्पोर्ट कॉम्पलेक्स ले जाया गया था जहां से बच्चों के तास खेलने का यह वीडियो वायरल हुआ हुआ है ।

वायरल वीडियो के संबंध में जब हमारे टीम ने सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य से जानकारी लेना चाहा तब उनके द्वारा हमारा काल रिसीव नहीं किया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh