प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसी संदर्भ में *सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम प्रभारी चपले मंडल सतीश अग्रवाल जी एवं मधुलता पटेल जी* ने चपले मंडल के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए सेवा कार्यों को और प्रभावशाली बनाने का आह्वान किया।
सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस सोच का प्रतीक है,जिसके तहत सेवा को राष्ट्र निर्माण का आधार बनाया गया है। इस अभियान में स्वच्छता कार्यक्रम, वृक्षारोपण,स्वास्थ्य शिविर,जनजागरूकता और समाजहित के अन्य कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता सेवा और समर्पण की भावना से राष्ट्रहित के कार्यों में जुटा हुआ है,और यही भावना “विकसित भारत @2047” के सपने को साकार करेगी। जिसे मंडल के समस्त कार्यकर्ताओ का विशेष सहयोग होना आवश्यक है ।
भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं बल्कि राष्ट्रहित,सांस्कृतिक गौरव और जनसेवा का आंदोलन है। सेवा पखवाड़ा हमारे लिए कोई साधारण कार्यक्रम नहीं बल्कि जनसेवा का एक महाअभियान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र “सेवा परमो धर्म” ही इस अभियान का मूल है। इस अवसर पर दयाशंकर दर्शन जी पूर्व मंडल महामंत्री खेम साहू जी चितावर सिदार महांमंत्री द्वय लकेश्वर चौहान देवीनाथ पटैल राकेश दर्शन सयोजक शेखर नायक सह सयोजक नरेश पटेल जी पार्षद रायगढ़ राधे राठौर सेतराम पटेल मोहन मित्तल रवि पटैल तेजराम पटेल तिलक साहू गंगाराम राठिया केशरचंद साहू लखन पटेल महेंद्र पटेल संजय पटेल योग डनसेना संजय डनसेना मन्नू राठिया लूतन डनसेना रोहित डनसेना संदीप डनसेना महिपत विश्वकर्मा सुनील साहू जगन्नाथ साहू उमेश साहू भीष्मराज पटेल डमरूधरभाट जीवधन राठिया सहित अनेक पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।