17 सितम्बर 2025 को हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक सेवा का आयोजन किया गया एवं केक काट कर जन्मदिवश मनाया गया । इस अवसर पर रायगढ़ जिले के वृद्धा एवं अनाथ बच्चो में फल एवं सामग्री वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व नरेन्द्र मोदी विचार मंच रायगढ़ जिलाध्यक्ष खिलेश डनसेना ने किया । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जीवन प्रेरणा का स्रोत है और उनके जन्मदिवस पर सेवा कार्य ही सच्ची शुभकामना है।
इस कार्यक्रम के दौरान साथ मे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण विजय जायसवाल जी, रोबिंश सिंह जी जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय हिन्दू महासभा एवं समाज के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।