Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के इस सरपंच को गांव में नेपाल जैसी हिंसा भड़का देने की मिली धमकी

सूरजपुर. जिले के भैयाथान जनपद क्षेत्र में सरपंच संघ ने खांडापारा सरपंच रामधारी से मारपीट और धमकी के मामले में अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित भास्कर पारा कोल माइंस को लेकर हुए विवाद के दौरान सरपंच के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और धमकी दी गई. पुलिस ने शिकायत के बाद 2 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, बसकरपारा ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रकाश इंडस्ट्रीज के कोयले के अवैध उत्खनन को लेकर प्रदर्शन किया था. उन्होंने आरोप था कि बिना ग्रामसभा की अनुमति के कोल माइंस का संचालन किया जा रहा है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ग्रामसभा प्रस्ताव की प्रति मांगी. बाद में कंपनी ने प्रस्ताव की कॉपी सौंप दी ।
प्रदर्शन में शामिल नरेंद्र साहू ने सरपंच रामधारी को नेपाल के प्रधानमत्री जैसे हालात करने और गांव से भागने की स्थिति करने की धमकी दी थी. इसके बाद कुछ लोगों ने खांडापारा सरपंच के साथ मारपीट की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था. घटना के विरोध में सरपंच संघ ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. नरेंद्र साहू और हेमंत राजवाड़े के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच जारी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh