Khabar Chhattisgarh

विधायक उमेश पटेल के मार्गदर्शन मे खरसिया कांग्रेस ने दिया अल्टीमेटम किसानो को खाद की आपूर्ति जल्द हो अन्यथा 4 सितंबर को होगा उग्र आंदोलन

वर्तमान मे खेती किसानी का समय चल रहा है किन्तु किसानो को यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से क्षेत्र के किसानो के मन मे सत्ताआशीन भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है किसानो को खाद की हो रही किल्ल्त को लेकर खरसिया विधायक उमेश पटेल के मार्गदर्शन मे खरसिया ब्लाक कांग्रेस कमेंटी शहर / ग्रामीण द्वारा किसानो को खाद की आपूर्ति तत्काल कराये जाने के की मांग को लेकर खरसिया अनुविभागीय अधिकारी ( एसडीएम ) साहब के नाम पर ज्ञापन दिया गया, उक्त अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन देते हुए शासन - प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है की यदि तत्काल किसानो को यूरिया खाद की आपूर्ति नहीं की जाती है तो खरसिया विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व मे खरसिया ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं क्षेत्र के किसानो के द्वारा एक वृहद हजारों की संख्या में आंदोलन सड़क से लेकर सदन तक किया जायेगा एवं दिनांक 4 सितंबर 2025  को खरसिया तहसील आफिस का घेराव किया जायेगा,  कांग्रेस पार्टी किसानो के हक व अधिकार की लड़ाई तब तक लड़ती रहेगी - ज़ब तक किसानो को उनका हक व अधिकार नहीं मिल जाता ।

उक्त अवसर पर खरसिया ब्लॉक कमेटी शहर / ग्रामीण द्वारा मदनपुर कॉंग्रेस कार्यालय से रैली के रूप मे किसानो पर अत्याचार बंद करो, किसानो को खाद की आपूर्ति जल्द करो, भाजपा सरकार होश मे आओ, जय जवान जय किसान, राहुल गांधी एवं उमेश पटेल ज़िंदाबाद ,  के नारे लगाते हुए खरसिया एसडीएम आफिस पहुंचकर ज्ञापन दिया गया जिसमे सैंकड़ो की तादाद मे किसानो एवं कांग्रेस जनो की उपस्थिति रही !

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh