Khabar Chhattisgarh

कोरबा के वीआईपी रोड पर एक्सीडेंट के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट

कोरबा: शहर के वीआईपी रोड पर एक छोटे से एक्सीडेंट ने बड़ा तूल पकड़ लिया. एक्सीडेंट के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसके बाद एक पक्ष ने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. खबर है कि एक्सीडेंट के बाद कुछ युवक एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बुरी तरह से पीटने लगे.
पिट रहे व्यक्ति के बेटे ने बीच बचाव का प्रयास किया तो युवकों ने उसे भी पीट दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. माहौल गर्मा गया. पुलिस को सूचना मिली तो जवान मौके पर पहुंचे और मारपीट को शांत कराया..
वीआईपी : रोड पर कुछ समय के लिए थम गए वाहनों के पहिए : यह पूरी घटना मंगलवार के दोपहर की है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग वीआईपी रोड में यह मारपीट हो रही थी. कुछ समय पहले इसी रोड में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार इस रोड पर हादसे हो रहे हैं. मंगलवार को भी विपरीत दिशा से आ रहे दो मोटरसाइकिल आपस टकरा गए. इसमें एक युवक को मामूली चोट लगी, इसी से गुस्साये युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकल सवार व्यक्ति की पिटाई कर दी. जिसे देख मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के परिचित भी वहां आ गए. इसके बाद दोनों पक्ष में बहस और मारपीट की नौबत आ गई. दोनों ही पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

घर में घुसकर मारपीट की चर्चा : इस पूरे मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की है, ऐसी चर्चा है. हालांकि पुलिस ने इस तरह के किसी भी घटना से इनकार किया है. जबकि मौके पर मौजूद कुछ लोग इस बात की चर्चा कर रहे थे कि एक्सीडेंट के बाद दो पक्षों में बहस के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने लगभग एक दर्जन लोगों का एमएलसी करवाया है. जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई है

दर्ज किया गया एफआईआर : भूषण एक्का ने बताया कि इस मामले में उदय सिंह नामक व्यक्ति की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है. सिविल लाइन थाना, रामपुर क्षेत्र के वीआईपी रोड में एक छोटा सा एक्सीडेंट हुआ था. जिसके बाद दो पक्षों में मारपीट हुई है. आरोपियों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है. विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh