Khabar Chhattisgarh

खरसिया में खाद संकट से भड़के किसान, TSS सोसाइटी में धरना, गोदाम पर जड़ा ताला


समय पर खाद न मिलने से फसल संकट का खतरा, प्रशासन की चुप्पी पर नाराजगी

सोमवार 18 अगस्त सुबह लगभग 10 बजे से खरसिया विकासखंड के तुरेकेला सोसाइटी (TSS) में खाद की किल्लत से नाराज किसानों ने  बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया।  किसान सुबह से ही सोसाइटी परिसर में एकत्र होकर धरने पर बैठ गए और खाद वितरण व्यवस्था ठप करा दी।

किसानों ने गोदाम का ताला जड़ते हुए कर्मचारियों को भी कामकाज बंद करने पर मजबूर कर दिया।

किसानों का कहना है कि समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिसके कारण खरीफ फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच रही है। उनका आरोप है कि सोसाइटी में खाद की सप्लाई बेहद सीमित है और जो आती भी है, उसमें ब्लैक मार्केटिंग हावी रहती है।

किसानों की प्रमुख मांगें

👉 खाद की सप्लाई तुरंत बहाल की जाए
👉 ब्लैक मार्केटिंग पर सख्त कार्रवाई हो
👉 तय दर पर उचित मूल्य में खाद उपलब्ध कराया जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh