Khabar Chhattisgarh

67 साल का बुजुर्ग प्रेमी 30 साल की प्रेमिका , लव स्टोरी का दर्दनाक अंत

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बुजुर्ग आशिक द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला का पति काफी समय से जेल में बंद है। इधर 30 साल की महिला की हत्या 67 साल के उसके प्रेमी ने कर दी है।

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला का नाम पुष्पा है. 30 साल की महिला का प्रेम प्रसंग एक 67 साल के बुजुर्ग के साथ चल रहा था. बुजुर्ग प्रेमी ने ही महिला की हत्या की है.

शनिवार की घटना, रविवार को पुलिस ने किया खुलासा: मगरलोड अंतर्गत बड़ी करेली चौकी के हस्दा गांव में ये घटना हुई है. 23 अगस्त को बुजुर्ग ने अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना करेली चौकी में मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ और जांच के बाद आरोपी बुजुर्ग को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की

चरित्र शंका पर बुजुर्ग प्रेमी ने की महिला की हत्या: आरोपी बुजुर्ग प्रेमी से पूछताछ के बाद रविवार को धमतरी पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया "23 अगस्त को चौकी में खबर मिली कि हस्दा ग्राम में 30 साल की महिला की हत्या कर दी गई. सूचना पर करेली बड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी मौके पर ही मौजूद था. जिसे तुरंत पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया."

कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने आगे बताया "आरोपी 67 साल का बुजुर्ग जगन्नाथ जांगड़े हैं. पूछताछ में पता चला है कि बुजुर्ग और महिाल का पिछले कुछ महीनों से प्रेम संबंध था. महिला का किसी अन्य व्यक्ति से संबंध की जानकारी होने पर उसी चरित्र शंका और शक पर बुजुर्ग ने महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी."

आरोपी बुजुर्ग गिरफ्तार: एसडीओपी ने बताया कि आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ धारा 103, 115 (2) बीएनएस की धारा के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh