गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में जमीनी विवाद की जांच के दौरान प्रधान आरक्षक पर आरोपी ने जानलेवा हमला किया। ग्रामीणों की मदद से आरोपी को हिरासत में लिया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल आरक्षक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पेंड्रा थाना क्षेत्र के डांडजमडी गांव में जमीनी विवाद की जांच के लिए पहुंचे प्रधान आरक्षक हितेश तंवर पर जानलेवा हमला हुआ। घटना के दौरान आरोपी चंद्रभान ने पीछे से टंगिया से हितेश की पीठ पर वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल हस्तक्षेप कर आरोपी को पकड़ लिया, जिससे वह दोबारा हमला नहीं कर सका।
घायल हितेश को तुरंत जिला अस्पताल, सेनेटोरियम ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हितेश तंवर ने बताया कि वह अकेले ही शिकायत की जांच के लिए गांव गए थे। हमले के बाद पुलिस ने आरोपी चंद्रभान को हिरासत में ले लिया और गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।