मैनपाट इन दिनों कोहरे और बारिश के कारण बेहद खूबसूरत नज़र आ रहा है. बादल जमीन पर उतर आए हैं, पर्यटक मानसून की वादियों का आनंद लेने उमड़ रहे हैं. हालांकि कोहरे के कारण ड्राइविंग में दिक्कत हो रही है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
सरगुजा का प्राचीन नाम ‘सुरगुजा’ था. इसे संधि विच्छेद कर स्वर्ग से जोड़ा गया और स्वर्ग से जोड़ने के बाद यहां वाकई स्वर्ग जैसा अनुभव होता हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट की खूबसूरती इन दिनों और भी बढ़ गई है. बारिश के कारण यहां का नजारा और भी खूबसूरत हो गया है. यही कारण है कि दूर-दूर से लोग यहां के खूबसूरत दृश्य को मानसून में निहारने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि यहां विजिबिलिटी कम होने कि वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में खबर छत्तीसगढ़ की टीम ने मैनपाट की हसीन वादियों को अपने कैमरे में कैद करने पहुंची. मौसम का मिजाज खुशनुमा है चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ नजर आ रहा है ऐसा लग रहा था कि बादल जमीन पर उतर आया हो. मैनपाट के हाथी प्रभावित इलाके की तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैनपाट का मौसम इन दिनों कितना सुहाना है चारों ओर कोहरे की चादर से लिपटा हुआ है, लेकिन बड़ी समस्या विजिबिलिटी की है. आधे मीटर से भी वाहन चालक इंडिकेटर जलाकर ड्राइव करने पर मजबूर हैं।
पर्यटकों का लगा रहता है ताता
मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. पर्यटन स्थलों को देखने यहां लगातार सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है. हर मौसम में लोग यहां का नजारा देखने पहुंचते हैं. खासकर ठंड और बारिश के मौसम में यहां का दृश्य देखने लायक होता है. लेकिन इस बार मानसून में ही कोहरा छह गया है जो अपने आप में अद्भुत है.
परिवार के साथ समय बिताने की परफेक्ट जगह
मैनपाट घूमने आए लोग इस सीन को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. शिमला मनाली की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के मैनपाट को देखा जाता है. यही वजह है कि देश विदेश से लोग यहां आते हैं और खूबसूरती को देखकर अचंभित रह जाते हैं. मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में अब दो से तीन दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ इस प्रकार रहने वाला हैं. ऐसे में आप यहां अपनी फैमिली के साथ आ सकते हैं.