छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक और वज्रपात के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम के प्रभाव से यह संभावना जताई गई है।
छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक और वज्रपात के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम के प्रभाव से यह संभावना जताई गई है। आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बारिश के आसार हैं। वहीं कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। साथ ही बूंदाबांदी हो रही है।
मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर पंजाब से वाराणसी, जमशेदपुर, दीघा होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी जा रही है। वहीं एक उपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और समीपवर्ती उत्तर-पश्चिम में समुद्र टल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर स्थित है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे में उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश में व्यापक बारिश के हालात बन रहे हैं।