Khabar Chhattisgarh

रायपुर के खरोरा में नलवा सीमेंट प्लांट की खदान लगाने को लेकर ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध, 55 हजार लोग प्रभावित

खरोरा रायपुर के ग्रामीण भड़के, 500 पुलिस और जनता आमने सामने 
"बरसते पानी में भी नहीं डगमगाए कदम - नलवा प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध जारी"

रायपुर। राजधानी से सटा खरोरा क्षेत्र अब विवादों के घेरे में है। मेसर्स नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा सीमेंट प्लांट की एक बड़ी खदान स्थापित करने की योजना से लगभग 55 हजार लोग प्रभावित होने वाले हैं। इस खदान के लिए आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जहां आसपास के 6 गांवों से करीब 900 ग्रामीण भारी बारिश के बावजूद अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे।

ग्रामीणों का कहना है कि खदान में होने वाले विस्फोट से न केवल जमीन में कंपन पैदा होंगे, बल्कि इससे उनके मकानों की नींव को भी गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए वे किसी भी हालत में खदान स्थापित होने की अनुमति नहीं देना चाहते। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने मोतिमपुर में टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन में रात बिताई, जबकि सुरक्षा के लिए मौके पर 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

खदान की दूरी ग्रामीण इलाकों से बेहद नजदीकी है — पचरी 90 मीटर, छडिया 140 मीटर, मंधईपुर 170 मीटर, नहरडीह 400 मीटर, मोतिमपुर 230 मीटर और आलेसुर 350 मीटर की दूरी पर है। पचरी के सरपंच और सरपंच संघ के अध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने बताया कि वे और अन्य जनप्रतिनिधि सुबह से ही जनसुनवाई स्थल पर मौजूद हैं और ग्रामीणों की भावनाओं को सामने रख रहे हैं। ग्रामीणों ने इस खदान को लेकर आत्मदाह जैसी गंभीर चेतावनी भी दी है, जो स्थिति को और नाजुक बना रही है।

यह मामला अब प्रशासन और कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है, क्योंकि स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा और पर्यावरण के लिए खदान के विरोध में अड़े हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh