छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज बंद है। 22 जुलाई को पेशी के दौरान वकील के सामने चैतन्य ने पिता भूपेश से कहा कि, मक्का रखा हुआ है, उसका रेट आ गया है। उससे ज्यादा कीमत नहीं मिलेगी, बेच दीजिएगा।
बियारे के टिन शेड में धान रखा है, उसे अच्छे से रखवा दीजिए। बारिश से नमी न लग जाए और उसमें दागी न आए। वहीं, खेत में रोपा लगा है, उसमें कीटनाशक नहीं डाला गया है। उसे भी डलवा दीजिए। बताया जा रहा है कि, चैतन्य बघेल को 2 महीने तक बेल मिलना आसान नहीं है।
कटघरे में बेटा, पास में खड़े रहे भूपेश
22 जुलाई को सुनवाई के दौरान चैतन्य बघेल कटघरे में खड़े थे। उनके पिता भूपेश बघेल पूरे समय उनके बगल में कटघरे के पास खड़े रहे। कोर्ट ने जैसे ही चैतन्य को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया। उनके वकील फैजल रिजवी उन्हें जानकारी देने पहुंचे। इसी बीच उन्होंने बेटे-पिता के बीच हुई बातचीत को सुना।
मुस्कुराता रहा चैतन्य, ED भी हैरान
फैजल रिजवी ने बताया कि, चैतन्य बघेल शुरू से ही बिल्कुल सामान्य रहे हैं। गिरफ्तारी के दिन से लेकर जेल जाने वाले दिन भी उनकी मुस्कुराहट बनी रही। अक्सर क्लांइट कोर्ट में पेशी के समय घबराए रहते हैं, चेहरे पर तनाव होता है। लेकिन चैतन्य मुस्कुरा रहे थे।
ईडी ऑफिस में कस्टोडियल रिमांड के दौरान भी उनका यही स्थिति में थे। जब हम उनसे मिलने ED ऑफिस गए थे, तब भी वे हमसे हंस कर बात कर रहे थे। ED के अधिकारी भी परेशान थे कि चैतन्य बघेल आखिर हंस क्यों रहा है। न रिमांड में घबराया, न कोर्ट में।