रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रेम प्रसंग के चलते दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक नाबालिग लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लड़की के दो प्रेमी थे। एक आरोपी युवक ने जब उसे दूसरे युवक के साथ देखा तो वह गुस्से में आगबबूला हो गया और मिलने के बहाने बुलाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है और पुलिस को जानकारी मिली है कि वह भाटापारा की ओर भाग गया है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने उसकी तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी हैं।
पुलिस का मानना है कि मामला पूरी तरह से प्रेम प्रसंग और जलन से जुड़ा है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है। खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेल्दार सिवनी में शुक्रवार दोपहर एक 16 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान कु. मुस्कान धीवर पिता ओझा राम धीवर, निवासी महामाया चौक, बेल्दार सिवनी के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दोपहर लगभग 12:00 से 12:30 बजे के बीच ग्रामीणों ने तोर्रा तालाब के समीप खेत में एक युवती का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव की शिनाख्त के बाद मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की। घटना की सूचना मुकेश कुमार फेकर पिता विशाल राम फेकर ने दी थी। जांच में सामने आया कि मृतिका कल 26 जून को अपने एक दूर के रिश्तेदार साहिल धीवर (निवासी ग्राम सकलोर, थाना सुहेला) के साथ मोटरसाइकिल में निकली थी और इसके बाद घर वापस नहीं लौटी।
एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस बीच साहिल धीवर घटना के बाद से फरार है। बताया जा रहा है कि उसने अपनी मोटरसाइकिल भाटापारा रेलवे स्टेशन में खड़ी कर दी और अपना मोबाइल बंद कर गायब हो गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संदेही साहिल धीवर की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं, जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। परिजनों द्वारा लड़की के गायब होने की कोई सूचना पहले नहीं दी गई थी, क्योंकि वह एक परिचित रिश्तेदार के साथ गई थी। फिलहाल पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।