बिलासपुर, छत्तीसगढ़:
बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी शिबू खान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को शिबू के पास से तीन पिस्टल, 26 ज़िंदा कारतूस और प्रतिबंधित नशीली सिरप की कई शीशियां बरामद हुई हैं, जो इलाके में उसकी आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता को दर्शाता है।
शिबू खान पर पहले से चोरी, लूट, अवैध हथियार रखने और मारपीट जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान शिबू ने कई बड़े राज उगले हैं जिससे शहर और आस-पास हुई अपराधिक घटनाओं की कड़ियाँ जुड़ने लगी हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शिबू का एक गिरोह भी सक्रिय है, जिसकी तलाश जारी है। इस सफलता के बाद इलाके में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और नागरिकों में सुरक्षा की भावना मज़बूत हुई है।
पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और जल्द ही शिबू से जुड़े अन्य साथी भी सलाखों के पीछे होंगे।