NEET UG देश का सबसे बड़ा मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम है. इसके लिए इस बार 23 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. जिनकी कुल 1 लाख 9 हजार 48 सीटों पर दावेदारी है, जबकि सरकारी सीटें 55 हजार 880 ही हैं. आइए जानते हैं कि किस राज्य में कितनी सरकारी MBBS सीटें हैं.
NEET UG के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी अब परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. 4 मई को Exam होना है. यह देश की एकमात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा है, जिसमें लाखों छात्र शामिल होते हैं. इस बार भी देश भर से 23 लाख छात्रों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि देश में कुल मेडिकल सीटें 1 लाख 09 हजार 48 ही हैं. यानी एक सीट पर 19 छात्रों का दावा है. सबसे ज्यादा जद्दोजहद को सरकारी सीटों के लिए होनी वाली है, क्योंकि देश में कुल 322 सरकारी कॉलेजों में सरकारी सीटों की संख्या 55880 ही है.
NEET UG देश का सबसे बड़ा मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम है. इसी के माध्यम से देश भर के मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश मिलता है. निजी कॉलेजों की फीस अधिक होने की वजह से छात्रों के बीच सबसे ज्यादा जंग सरकारी सीटों पर प्रवेश पाने की होती है. इन पर कटऑफ के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है. यानी रैकिंग में टॉप पर आने वाले 55 हजार 880 छात्रों को ही सरकारी सीटों पर प्रवेश मिल पाएगा. बाकी को निजी कॉलेजों में प्रवेश लेना होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस राज्य में कितनी सरकारी मेडिकल सीटें हैं जिन पर छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा.
किस राज्य में कितनी सरकारी सीटें
नीट यूजी 2025 के डाटा के मुताबिक सबसे ज्यादा सरकारी सीटें तमिलनाडु में हैं, जहां 38 सरकारी कॉलेजों में कुल 5250 सीटें है, इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है जहां 32 कॉलेजों में 5125 सीटें हैं. उसके बाद उत्तर प्रदेश का नंबर आता है, जहां के 35 सरकारी कॉलेजों में 4305 सीटें हैं. सबसे कम सीटों की बात करें तो मेघालय में सबसे कम 50 सीटें हैं जो एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में हैं.