ग्राम पंचायत लोढ़ाझर के वार्ड क्रमांक 05 से पंच चुनकर ऊर्जावान श्रीमती मंजुलता खेमसाहू को पूर्णबहुमत देकर प्रथम महिला उपसरपंच चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
यह पूरे गांव के लिए गर्व की बात है कि मंजुलता खेम साहू को सर्वसम्मति से उपसरपंच पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। ग्राम पंचायत के 8 पंचों और 1 सरपंच ने एकमत होकर उनका समर्थन किया, जो यह साबित करता है कि गांव की जनता को उन पर पूरा विश्वास है।
मंजूलता खेमसाहू के नेतृत्व में ग्राम पंचायत निश्चित रूप से विकास और समृद्धि की ओर अग्रसर होगी। उनकी जीत ने गांव में हर्ष और उत्साह का माहौल बना दिया है। समर्थकों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया, और ग्राम पंचायत भवन से बैंड बाजे के साथ स्वागत करते हुए अपने घर तक लेकर आये जिससे पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
मंजुलता खेम साहू को यह पद मिलने से गांव की महिलाओ एवं ग्रामीणों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उनकी सोच, उनकी मेहनत और उनका विजन निश्चित रूप से सरपंच-उपसरपंच एवं पंच गण मिलकर ग्राम पंचायत के विकास में एक नई दिशा प्रदान करेगा। हम उम्मीद करते हैं कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और गांव का चहुँमुखी विकास करेंगे।