Khabar Chhattisgarh

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 19 बना हॉट सीट प्रत्याशीयो मे कड़ा मुकाबला

रायगढ़ / सारंगढ़ जिले के जनपद पंचायत खरसिया क्षेत्र क्रमांक 19 मे कांग्रेस पार्टी के दो प्रमुख नेताओं के आमने सामने चुनावी मैदान मे उतरने से पार्टी के अंदर ही गहमागहमी बढ़ गई है, वहीं भाजपा कृष्णा पटेल भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, कांग्रेस ने देव डनसेना मैदान मे उतारा है तो वहीं कांग्रेसी नेता शिवाधर चौहान भी पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज होकर खुद चुनावी मैदान मे हैं देव डनसेना को ब्लैक बोर्ड छाप मिला है वहीं शिवाधार चौहान को ट्रैक्टर तो कृष्णा पटेल को को ब्लेक बोर्ड चुनाव चिन्ह मिला है जिससे इस जनपद क्षेत्र मे चारों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है, जनपद पंचायत बरमकेला मे एस सी महिला चेयरमेन होने के कारण डॉक्टर विद्या चौहान ताल ठोकते नजर आ रहे हैँ वहीं महेश देहरी भी कड़ा टककर देते हुए लगातार जन संपर्क कर रहे हैँ फिलहाल डॉक्टर विद्या चौहान की पलड़ा भारी होते हुए नजर आ रहा है, यह सीट इसलिए हॉट सीट है क्योंकि डॉक्टर विद्या चौहान के देवर ओमप्रकाश चौहान कांग्रेस मे अच्छी पकड़ है और पूर्व सभापति के बहु हैं वहीं गजानंद गढ़तीया पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति हैं वहीं महेश देहरी पूर्व  सरपंच व कांग्रेस के जिला महामंत्री पद पर काबिज हैं अब देखना होगा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 मे किसकी सर पर बंधेगी ताज

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh