Khabar Chhattisgarh

5 पंचवार्षिय में ग्राम पंचायत मौहापाली में गीता तारा राठिया की सबसे ऐतिहासिक जीत


खरसिया || जनपद पंचायत खरसिया के ग्राम पंचायत मौहापाली में गीता तारा राठिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, आपको बता दें कि तारा राठिया तत्कालीन सरपंच रहे हैं जिनके विकास कार्यों को देख कर जनता ने पुनः तारा राठिया पर भरोसा जता कर उनकी धर्मपत्नी गीता तारा राठिया को बहुमत से ऐतिहासिक जीत दिला कर विजयी ताजपोश कराया है ।


जीत के बाद मीडिया से बात चीत में गीता तारा राठिया ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त कर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि पंचायत की चहुंमुखी विकास ही मेरा मुख्य लक्ष्य रहेगा साथ ही श्रीमती राठिया ने नवनिर्वाचित पंचों को बधाई प्रेषित की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh