Khabar Chhattisgarh

गांव में आ धमका हाथी , वन विभाग की अधिकारी नदारद, अनहोनी का कौन होगा जिम्मेदार.....

खरसिया || ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर गोठान के पास 5 हाथी का दल आ धमका है जिससे कि समस्त ग्रामीण में भय का माहौल बना हुआ है साथ आस पास के समस्त क्षेत्र वासियो मे दहशत बना हुआ है, वनविभाग के अधिकारीयों द्वारा इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार की मुनियादी नहीं कराई गई है यहां तक कि ग्रामीणों ने वन विभाग को संपर्क किया तो उनका काल की नहीं लग रहा मामले में पूरी तरह से वन विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है ।
ऐसे परिस्थिति में किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर कौन जिम्मेदार होगा ।

जबलपुर झिटी पाली बिंजकोट मे बिट गार्ड रूम रहते हुए भी वहां कोई भी अधिकारी अपनी ड्यूटी पर नहीं है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh