"आदरणीय अतिथियों,गांव के वरिष्ठ गणमान्य खिलाड़ियों, और कबड्डी प्रेमियों,
मैं इस कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप मे आपके भाई आपके दोस्त आप के बेटा आप लोगो के बिच पाकर बहुत ही गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आज हमने लगातार तिन दिन तक कबड्डी के उत्कृष्ट खेल का आनंद लिया सभी खिलाड़ी अपने खेल भावना से अपने अंदर के ऊर्जा को खेल के भावना से प्रदर्शित कर युवाओं में उमंग और उत्साह बढ़ाये और सभी खिलाड़ियों ने अपने मेहनत और समर्पण को दिखाया इनके लिए बहुत बहुत साधुवाद।
आज मैं इस प्रतियोगिता के विजेताओं को इनाम वितरित करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह इनाम विजेताओं को उनकी मेहनत और समर्पण को देख कर उनके सम्मान के लिए दिया जा रहा है।
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं!"
"मैं इस कबड्डी प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपने अपनी मेहनत और समर्पण से इस प्रतियोगिता को सफल बनाया है।
मैं इस प्रतियोगिता के आयोजकों और गांव के सहयोगियों एवं आसपास से आये दर्शक गण को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके बिना यह प्रतियोगिता संभव नहीं थी।
और ऎसे प्रतियोगिता हर संभव हर गांव में हमेशा होते रहना चाहिए जिससे गांव में एकता और प्रभुता बनी रहे
धन्यवाद और शुभकामनाएं!"