Khabar Chhattisgarh

रायपुर ।। पिता की मौत का लगा गहरा सदमा, ट्रेन के सामने कूद दो बेटियों ने दी जान

रायपुर। रायपुर के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान पिता की मौत से दो बेटियों को गहरा सदमा लग गया। उन्होंने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसमें एक बेटी का सिर कुचलाने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, गोंदवारा के रहने वाले विजय अग्रवाल की बीमारी के बाद इलाज के दौरान AIIMS अस्पताल में मौत हो गई। पिता की मौत के बाद उनकी दो बेटियों आंचल (30) और फूल कुमारी (28) को गहरा सदमा लगा। दोनों बेटियों ने इस सदमे का सामना नहीं कर पाई।

फिर उन्होंने शुक्रवार रात करीब 9 अस्पताल से बाहर निकल गईं। दोनों खमतराई के वाल्टर गेट के पास पहुंच गए। हावड़ा मुंबई रेलवे लाइन से गुजर रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद गए। परिचालक ने ट्रेन रोकने के लिए ब्रेक दबाया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आंचल का सिर बुरी तरह कुचला गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। तो वहीं फूल कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पिता और एक बेटी का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। इस घटना के बाद परिवार में गहरा शोक है। फिलहाल खमतराई पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh