Khabar Chhattisgarh

ग्रामीणों ने किया रेत खनन का विरोध, ड्राइवर समेत ट्रक को बनाया बंधक


महासमुंद। आज सोमवार की पहट से मुडिय़ाडीह रेत घाट का रास्ता रोककर ग्रामीण बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि इस रेत घाट का ठेका किसी और को मिला है लेकिन एक ठेकेदार बीते 10-12 दिनों से रेत निकाल रहा है। रात भर रेत का अवैध परिवहन होता है। न तो इसकी जानकारी पंच-सरपंच को दी गई है और न ही इसकी रायल्टी पंचायत को मिल रही है।

अत: एकराय होकर गांव वालों ने रेत भर जा रहे हाइवा वाहनों को गांव में तथा खाली हाइवा वाहनों को नदी के रास्ते रोक लिया है। मशीन भी नदी के भीतर से निकालकर बाहर लाया गया है। ग्रामीणों की शिकायत है कि सिरपुर पुलिस को इसकी सूचना तत्काल दी गई थी। लेकिन वह नौ बजे यहां पहुंची और वाहनों को थाने ले जाने की बात कही। लेकिन गांव वालों का कहना है कि खनिज विभाग के अधिकारियों के पहुंचे बगैर कोई भी वाहन को यहां से ले जाने नहीं दिया जाएगा।

ग्रामीणों ने बताया कि मुडिय़ाडीह पासिद गांव मिलाकर एक पंचायत है। यहां से मग्रामीणों ने बताया हानदी बहती है। लिहाजा यहां से रेत का अवैध खनन परिवहन हर साल होता है। इस साल भी बीते दस बारह दिनों से पुष्कर नाम का एक ठेकेदार चैन माउंटेन मशीन लगाकर रातों रात नदी से रेत निकलवा रहा है। रेत निकालने तथा परिवहन का काम दिन में पूरी तरह बंद होता है। रात में परिवहन के वक्त बकायदा जाली रायल्टी रसीद भी काटी जाती है लेकिन यह पंचायत को नहीं मालूम। गांव वालों ने आज पहट से ही इस रास्ते को जाम करने फैसला लिया और निर्धारित समय पर घाट पहुंच गये। उस वक्त दर्जनों वाहनों में चैन माउंटेन मशीन से रेत भरा जा रहा था। गांव वालों ने एकजुट होकर रेत भरे हाइवा और खाली हाइवा को गांव के बाहर व नदी में रोका।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh