Khabar Chhattisgarh

धर्मसभा पर कटा बड़ा बवाल, प्रार्थना सभा की आड में धर्मांतरण का आरोप

राजनांदगांव। धर्म परिवर्तन को लेकर पेंड्री वार्ड में जमकर बवाल हुआ है। दरअसल, वार्ड नंबर 18 में एक किराए के घर पर कुछ लोगों ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। जैसे ही इस मामले की जानकारी वार्डवासियों को हुई बड़ी संख्या में लोग घर के बाहर पहुंच गए।

वार्डवासियों का आरोप है बीते कुछ महीनों से हर रविवार को बड़ी संख्या में लोग किराए के घर पर प्रार्थना के लिए जुट रहे हैं। जिन्हें प्रार्थना सभा में शामिल किया जाता है। वार्डवासियों ने आरोप लगाया कि सभा के बहाने लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

वार्ड के लोगों के हंगामे के बाद हिंदू संगठन से जुड़े कुछ पदाधिकारी और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम ने मकान में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला। वहीं मकान को किराए पर लेने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। लोगों से इस संबंध में पूछताछ हो रही है। जांच पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh