Khabar Chhattisgarh

CG: धर्मांतरण के मामलें में हुआ बड़ा खुलासा, युवा मंच ने कहा 13 लोगों को पीटा

Dantewada. दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी गांव में धर्मांतरण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। छत्तीसगढ़ युवा मंच के चीफ नरेंद्र भवानी का आरोप है कि ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के घरों में घुस कर उन्हें बेरहमी से मारा गया है। यह कोई सामान्य घटना नहीं है बल्कि इसके पीछे एक बड़ा षड्यंत्र हुआ है। नरेंद्र भवानी का आरोप है कि श्यामगिरी गांव में ईसाई धर्म को मानने वाले कुछ लोगों के घर में ग्रामीण घुसे थे। उनकी बेरहमी से पिटाई की गई थी। नरेंद्र ने कहा कि एक महिला रामबती का गला दबाया गया। उसके हाथ पैर में भी मारा गया। इसके साथ कुल 13 लोगों की पिटाई की गई थी। जिसमें 3 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अन्य लोगों घायल हैं जिन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया है। 


 जब इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो जवान भी मौके पर पहुंचे, जिन्हें रोक दिया गया था। पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया था। नरेंद्र भवानी का आरोप है कि यह एक सोची-समझी रणनीति है। दरअसल एक दिन पहले दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ था। उस समय ऐसी जानकारी मिली थी कि इस गांव के करीब 8 से 10 परिवार के सदस्यों ने मूल धर्म छोड़ दिया है, वे ईसाई धर्म को मान रहे हैं। इन्हीं के साथ गांव वालों की बैठक रखी गई थी। इस बैठक में बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। जिसमें एक महिला बेसुध हो गई थी। वहीं कुछ लोग घायल भी थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। SP गौरव राय ने धान की कटाई को लेकर विवाद होना बताया था। उन्होंने कहा था कि स्थिति पुलिस के कंट्रोल में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh