Khabar Chhattisgarh

CG में बच्चे को बोरे में भरकर ले जा रहे थे दो साधू, लोगों ने पकड़ा

भिलाई। भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। लोगों ने साधू के भेष में बैठे दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि ये लोग एक छोटे बच्चे का अपहरण कर उसे बोरे में भरकर ले जा रहे थे। पुलिस दोनों साधुओं को थाने लाई और मामले की जांच कर रही है। खुर्सीपार थाने के टीआई अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार सुबह उन्हें जानकारी मिली थी कि गणेश मंदिर के पास बाबा के भेष में दो लोग बैठे हैं। वो लोग एक 10 साल के बच्चे को बिस्किट देकर अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहे थे। लोगों ने आरोप लगाया कि बाबाओं ने बहले बच्चे को बिस्किट देकर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। जब बच्चे ने बिस्किट लेने से मना किया तो दोनों ने उसे बोरे में भरने का प्रयास किया। 
इस दौरान बच्चा किसी तरह उनके चंगुल से बचकर वहां से भाग गया। बच्चा जोर जोर से चिल्लाते हुए वहां से भागा। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए। उन लोगों ने दोनों बाबाओं को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वो लोग वहां से भाग खड़े हुए। सूचना पाकर तुरंत खुर्सीपार पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने देखा की आगे कुछ लोग उन बाबाओं को पकड़े हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों बाबाओं को हिरासत में ले लिया और थाले लेकर चली गई। बच्चे ने बताया कि वह अपने पिता को टिफिन देने दोपहर में घर से कुछ दूर पर गया था। सुबह 11 से 12 बजे के बीच वह टिफिन देकर वापस घर लौट रहा था। तभी रास्ते में दो बाबा उसे मिले। उन लोगों ने पहले उसे बिस्किट दिया और उसके बाद उसे पकड़ने का प्रयास किया। आप नेता जशप्रीत सिंह ने कहा कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। इस तरह अपने बच्चों को अकेले घर से बाहर न जाने दें। अगर जाएं तो उन पर नजर बनाकर रखें।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh