थाने के बाथरूम में प्यून ने लगाई फांसी, परिजनों ने किया तोड़फोड़ , स्थिति तनावपूर्ण
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पूछताछ के लिए थाने बुलाए गए अस्पताल के प्यून ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्यून ने फांसी क्यों लगाई? इसका पता नहीं चल सका है। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया, पथराव किया और पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की। जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर हॉस्पिटल में पदस्थ प्यून गुरुचंद मंडल (30) की पत्नी करीब 20 दिनों से लापता थी। इस मामले में शिकायत बलरामपुर थाने में की गई थी। पत्नी की गुमशुदगी को लेकर बलरामपुर पुलिस ने गुरुचंद मंडल को थाने में कई बार पूछताछ के बुला चुकी थी। गुरुवार को भी पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए दोपहर करीब 2 बजे थाने बुलाया था।