Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में भी कहर बरपाएगा साइक्लोन दाना? इन जिलों में अलर्ट जारी

दाना अभी मध्य-पूर्व और उससे सटे मध्य- पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित है. इसका प्रभाव 24 की शाम से दिखना शुरू हो जाएगा ऐसा मौसम विभाग का मानना है. इसके साथ ही 25 अक्टूबर को उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 25- 26 तारीख को गरज चमक और वज्रपात के साथ 20 -30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है


रायपुर. छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान दाना का असर दिखने लगा है. दाना अभी मध्य-पूर्व और उससे सटे मध्य- पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित है. इसका प्रभाव 24 की शाम से दिखना शुरू हो जाएगा ऐसा मौसम विभाग का मानना है. इसके साथ ही 25 अक्टूबर को उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 25- 26 तारीख को गरज चमक और वज्रपात के साथ 20 -30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है जो बढ़कर 40 किमी प्रति घंटे पहुंचने के आसार हैं

मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा का कहना है कि दाना चक्रवात मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित है. इसके प्रभाव से दिनांक 25 -27 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है, इसके अलावा 25-26 तारीख को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती है, जो बढ़कर 40 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. अभी फिलहाल प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रायपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया.

आठ जिलों में अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भी चक्रवात दाना का असर दिखेगा. मौसम विभाग ने इसे देखते हुए आठ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. गरज-चमक के साथ यहां बारिश होगी. साथ ही हवाएं 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी. अलर्ट महासमुंद, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और गरियाबंद में बारिश होगी.

किसी जिले में कितना तापमान

छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं आज 24 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा सूरजपुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री, बलरामपुर रामानुजगंज का 30.3 डिग्री, सरगुजा का 30.3 डिग्री, कोरिया का 29.6 डिग्री, कोरबा का 31.2 1 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 30. 2 डिग्री, मुंगेली का 32.2 डिग्री, बिलासपुर का 32 डिग्री, रायपुर का 33.2 डिग्री, दुर्ग का 32.9 डिग्री, राजनांदगांव का 32.5 डिग्री, बालोद का 32.5 डिग्री, नारायणपुर का 29.5 डिग्री, बस्तर का 31.9 डिग्री, बीजापुर का 31.9 डिग्री और दंतेवाड़ा का 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh