Khabar Chhattisgarh

शिवरीनारायण में नवरात्रि की अनूठी तैयारियां, महाभारत थीम पर सजेगा दुर्गा पंडाल,जानें क्या-क्या होगा खास?

छत्तीसगढ़ में टेंपल सिटी नाम से प्रसिद्ध शिवरीनारायण नगरी में नवरात्रि व दशहरा के पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवरीनारायण के मेला ग्राउंड चौपाटी में इस वर्ष नवरात्रि पर दुर्गा उत्सव में वृंदावन के प्रेम मंदिर के तर्ज पर भव्य विशाल पंडाल बन रहा है. यह पंडाल 90 फीट ऊंचा, 110 फीट चौड़ा, और 200 फीट की लंबाई पर बन रहा है. यहां मां की प्रतिमा 32 फीट ऊंची अलौकिक रूप में दर्शन होगी. इसके साथ ही यहां श्री गणेश, मां सरस्वती और मां लक्ष्मी की प्रतिमा विराजमान होगी और श्रद्धालुओं को 12 ज्योतिलिंग के दर्शन होंगे. इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए यहां पहली बार नवरात्री में मेला लगेगा और 9 दिनों तक गरबा नृत्य महोत्सव का भी आयोजन होगा.

आयोजन समिति की जानकारी

इस संबंध में आयोजन समिति के सदस्य नितेश केशरवानी ने लोकल 18 को बताया कि वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर भव्य दुर्गा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल के अंदर महाभारत के थीम पर सजावट की जा रही है. पंडाल में माता दुर्गा की 32 फीट प्रतिमा स्थापित की जाएगी और माता सरस्वती व माता लक्ष्मी जी के साथ-साथ गणेश जी और कार्तिकेय जी भी विराजमान होंगे. श्रद्धालुओं को 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी यहां करने को मिलेंगे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक अनुष्ठान
नवरात्रि पर्व पर प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा. इसमें सात दिनों का गरबा महोत्सव होगा और 09 अक्टूबर को सिंगर शहनाज़ अख्तर (भोपाल) पहली बार शिवरीनारायण में अपनी प्रस्तुति देंगी. 12 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ी लोक कला पुरानिक साहू ग्रुप द्वारा लहर गंगा की प्रोग्राम व डांडिया का भी विशेष रूप से आयोजन किया जाएगा. डांडिया और गरबा के आयोजन से युवाओं और परिवारों में खासा उत्साह देखने को मिलेगा. सभी पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर शामिल होंगे और संगीत की धुनों पर समूह में नृत्य करेंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh