Khabar Chhattisgarh

तथाकथित प्रदुषण विभाग के कर्मचारी जनता को कर रहे परेशान

बिना थाने में सूचना दिए खुद को बताते है प्रदूषण विभाग के आदमी और  आम जनता से  जबरदस्ती लुटते है पैसे 

@पूजा जायसवाल, खरसिया

रायगढ़ || जिले के छाल  रोड के भालूनारा के समीप कुछ तथाकथित प्रदूषण विभाग के अधिकारियों द्वारा आम जनता को रोक कर जबरदस्ती उनसे पैसे मांगे जा रहे है ,और न देने पर मारपीट की जा रही है 

यहां एक पीड़ित ने बताया की मैं अपने बच्चो को नाश्ता कराने इधर से गुजर रहा था तो उक्त व्यक्ति ने मुझसे जबरदस्ती रास्ता रोक कर  पैसे मांगे , मेरे पास पैसे नहीं थे और दो मासूम बच्चे भी साथ थे पर उसने मुझे रोक कर मारपीट करना शुरू कर दिया ।

अब इस तरह की हरकत के लिए  इस पर क्या कार्यवाही होगी ये देखने वाली बात होगी

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें..... 👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/GTFJu1RHTCTFarVEk9rcDM

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh