Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ को मिली एक और नई वंदे भारत ट्रेन

 Raipur Vande Bharat: छत्तीसगढ़ से दक्षिण की ओर यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने दुर्ग-विशाखापट्नम वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. आइए आपको बताते हैं कि उस वंदे भारत की टाइमिंग क्या रहेगी और इसका तय रूट क्या होगा. 


Durg Vande Bharat News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) वासियों को आज एक और वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) की सौगात मिल गई है. रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) ने दुर्ग-विशाखापट्नम वंदे भारत ट्रेन (Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express) को वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. ट्रेन शाम 4.15 बजे रायपुर से होकर रात 12.20 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी. रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका ने वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत रायपुर के विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बता दें कि छत्तीसगढ़ को पहली वंदे भारत ट्रेन बिलासपुर-नागपुर मिली थी

. वंदे भारत ट्रेन के क्या होंगे फायदे

वंदे भारत ट्रेन से दुर्ग और विशाखापत्तनम में लगने वाला समय तीन घंटे कम हो जायेगा. पहले समान्यता 11 घंटे लगते थे. अब 8 घंटे में यात्रा पूरी हो जाएगी. छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश दोनों राज्यों में तीर्थ यात्रियों को लाभ मिलेगा. साथ ही, व्यापारी और स्टूडेंट को फायदा होगा. रायपुर और दुर्ग औद्योगिक केंद्र है. विशाखापत्तनम प्रमुख बंदरगाह भी है. इस में रायपुर और दुर्ग के व्यापारी को अक्सर विशाखापत्तनम जाना होता है.

वंदे भारत ट्रेन का फेयर

दुर्ग से विशाखापट्टनम तक एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2410 रुपये होगा और चेयर कार का किराया 1205 रुपये होगा. वहीं, रायपुर से एग्जीक्यूटिव क्लास का 2300 रुपये किराया होगा. 1150 रुपये चेयर कार का किराया निर्धारित किया गया है. सामान्य ट्रेन में दुर्ग से जनरल का किराया 170 रुपये, 320 रुपये स्लीपर का, 3AC का 812 और 1169 रुपये 2AC का किराया है.


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh